home page

कड़ाके की सर्दी में आएगा बिजली का बिल जीरो, इस सस्ते हीटर को चलाते ही कहेंगे- आए हाय गर्मी...

SUMMERCOOL Sun Heater 14 Room Heater काफी स्टाइलिश और लाइट है. इसको किसी भी रूम में आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है. यह दो स्पीड (लो और हाई) के साथ आता है.

 | 
heater

 Newz Fast, New Delhi भारत में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. तेज ठंडी हवाओं ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह से बदल दिया है. इतनी ठंड में हीटर ही है, जो हमें गर्म रख सकता है.

कई लोग महंगा होने के कारण हीटर नहीं खरीदते हैं तो कुछ ऐसे हैं जिनको डर रहता है कि ज्यादा हीटर चलने से बिजली का बिल ज्यादा आएगा. मार्केट में कई ऐसे सस्ते हीटर उपलब्ध हैं, जो कम बिजली खपत में घर को मिनटों में गर्म कर देते हैं.

हम जिस हीटर के बारे में बताने जा रहा है, जो बिल्कुल टेबल फैन की तरह दिखता है और चुटकियों में रूम को गर्म कर देता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Room Heater

SUMMERCOOL Sun Heater 14 Room Heater काफी स्टाइलिश और लाइट है. इसको किसी भी रूम में आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है. यह दो स्पीड (लो और हाई) के साथ आता है.

रूम के साइज के हिसाब से टेम्परेचर को एडजेस्ट किया जा सकता है. हीटर के साथ रिमोट कंट्रोल नहीं मिलता है, इसको मैन्युअली इस्तेमाल किया जा सकता है. 

यह रूम हीटर ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन के साथ आता है. घंटो चलने के बाद भी शॉर्ट सर्किट का खतरा नहीं होता है. ठंडक में यह रूम टेम्परेचर को एडजेस्ट करता है और रूम को गर्म रखता है.

इसको ऑफिस या फिर रीडिंग रूम में भी फिट किया जा सकता है. यह दिखने में बिल्कुल आम फैन की तरह लगता है, लेकिन गर्म हवा फेकता है. 

Room Heater Price In India

SUMMERCOOL Sun Heater 14 Room Heater की MRP 1750 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 1,489 रुपये में उपलब्ध है.

इस हीटर पर 15 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी तरह के हीटर को आप ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं. कीमत 2 हजार रुपये से कम ही होगी.