बेहद ही कम कीमत में ले जाएं Realme का ये धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेगा बेहतरीन फीचर्स

Newz Fast,New Delhi रियलमी ने अप्रैल 2022 में अपना किफायती 4G Smartphone रियलमी 9 लॉन्च किया था। Realme 9 स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Realme 9 स्मार्टफोन को देश में 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था। लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट से Realme के इस फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है। आपको बताते हैं फोन पर मिल रही छूट व ऑफर्स के बारे में सबकुछ
Realme 9 4G Price, Offers
रियलमी 9 4जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को फ्लिपकार्ट पर 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। रियलमी के इस फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
फोन को 867 रुपये हर महीने की डेबिट कार्ड EMI पर भी लिया जा सकता है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 10,250 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। यानी अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर पूरी एक्सचेंज वैल्यू पा लेते हैं तो आप रियलमी 9 को 4000 रुपये से कम में खरीद पाएंगे।
Realme 9 4G Specifications
रियलमी 9 4G में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आता है। Realme 9 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियरकैमरा मिलता है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.2 के साथ सुपर-वाइड 119-डिग्री लेंस और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 4cm मैक्रो लेंस दिए गए हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 9 4G में 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए रियलमी 9 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Realme 4G में 6.4 इंच फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W Quick Charge टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।