चुटकियों में फुल चार्ज होने वाला Smartphone! डिजाइन देखकर हो जाएगा दिल खुश

Newz Fast New Delhi कंपनी ने स्पेशल Starry Night edition को भी लॉन्च किया. अब नूबिया नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रहा है, जिसको Nubia Z50 कहा जा रहा है.
फोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो फोन को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं Nubia Z50 के बारे में...
कंपनी ने खुद चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर फ्लैगशिप स्मार्टफोन की घोषणा की. कंपनी ने इस मॉडल का नाम Nubia Z50 है. कंपनी ने बताया कि फोन A35 mm कस्टम ऑप्टिकल सिस्टम के साथ आएगा.
कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन बता दिया है कि फोन दिसंबर में ही होगा. कंपनी ने फोन को लेकर अभी कुछ नहीं बताया है. फोन पिछले मॉडल के मुकाबले अपडेटेड वर्जन के साथ आएगा. आइए जानते हैं Nubia Z40S Pro में क्या फीचर्स मिलत थे...
Nubia Z40S Pro Specifications
Nubia Z40S Pro में 6.67-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है. फोन में 144hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में 1,000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आता है.
Nubia Z40S Pro Camera
Nubia Z40S Pro में OIS सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8MP का पेरिस्कोप कैमरा मिलता है. वहीं सामने की तरफ 16MP का सेल्फी शूटर मिलता है.
Nubia Z40S Pro Battery
Nubia Z40S Pro में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.