Redmi लाया 108MP वाला स्मार्टफोन, डिजाइन और फीचर्स देखिए

Newz Fast New Delhi इस मॉडल का नाम Redmi Note 12 Pro Speed Edition है. नोट 12 लाइनअप में यह चौथा डिवाइस है जिसमें प्रो, प्रो+ और डिस्कवरी एडिशन वेरिएंट शामिल हैं. आइए जानते हैं Redmi Note 12 Pro Speed Edition की कीमत और फीचर्स...
Redmi Note 12 Pro Speed Edition Specifications
Redmi Note 12 Pro Speed Edition में सेंटर अलाइंड पंच होल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका साजइ 6.67 इंत है. फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. बैक पैनल पर एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. पीछे की तरफ रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है. फोन में डुअल स्पीकर्स मिलते हैं.
Redmi Note 12 Pro Speed Edition Camera
Redmi Note 12 Pro Speed Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो है. 16MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है.
Redmi Note 12 Pro Speed Edition Battery
Redmi Note 12 Pro Speed Edition में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी है. इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है. फोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस होगा. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें USB-C पोर्ट, 3.5mm जैक, WiFi-6, ब्लूटूथ 5.2 शामिल है.
Redmi Note 12 Pro Speed Edition Price In India
Redmi Note 12 Pro Speed Edition तीन वैरिएंट (6GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB) में आता है. जिनकी कीमत क्रमश: RMB 1,699 (20,127 रुपये), RMB 1,799 (21,370 रुपये) और RMB 1,999 (23,772 रुपये) है. फोन तीन कलर (शिमर ग्रीन, टाइम ब्लू और मिडनाइट ब्लैक) में आता है.