home page

Redmi का धमाका! 50MP कैमरे और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड जल्द भारत में Redmi Note 12 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. इस लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने एंट्री-लेवल फोन को पेश किया है. कंपनी ने इस बजट फोन का नाम Redmi 12C रखा है. इसमें 6.71-इंच की HD+ स्क्रीन और 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

 | 
redmi

Newz Fast New Delhi Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन्स  Redmi 12C में 6.71-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. इसका डिस्प्ले 1650x720 पिक्सल रेज्योलूशन का है.

इसके बैक पर नॉन-स्लीप टैक्स्चर दिया गया है. इसके साथ डायगनॉल स्ट्राइप्स भी दिए गए हैं. फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. 

Redmi 12C में ऑक्टा-कोर Helio G85 प्रोसेसर Mali-G52 MP2 GPU के साथ दिया गया है. इस फोन में 6GB तक का रैम दिया गया है. ये फोन 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. हालांकि, इंटरनल मेमोरी को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ एक और सेंसर दिया गया है. इसमें पोट्रेट मोड, टाइम लैप्स फोटोग्राफी और नाइट सीन मोड जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं. 

सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये फोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 5V2A चार्जर के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें microUSB पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक, 4G और एक microSD स्लॉट दिया गया है. 

Redmi 12C की कीमत

Redmi 12C को तीन स्टोरेज और रैम ऑप्शन्स में पेश किया गया है. इसको फिलहाल चीनी बाजार में उतारा गया है. माना जा रहा है कि जल्द भारतीय बाजार में भी ये स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है. इसकी कीमत लगभग 9585 रुपये से शुरू होती है.