home page

Realme ने लॉन्च किया सस्ता 5G Smartphone, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Realme V23i में 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90HZ का रिफ्रेश रेट और HD+ रिजॉल्यूशन मिलता है. फोन में डाइमेंशन 700 चिपसेट के साथ 4GB RAM+128GB स्टोरेज मिलता है, स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है

 | 
realme

Newz Fast, New Delhi Realme ने मार्केट में कम कीमत वाला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. फोन को मॉडल नंबर RMX3576 के साथ सबसे पहले इसी साल मई में China Telecom के डेटाबेस पर देखा गया था.

लिस्टिंग में फोन के फीचर्स को बता दिया गया था और कंपनी ने कहा था कि इस फोन को Realme V23i कहा जाएगा. यह फोन जून-जुलाई में रिलीज होने वाला था. लेकिन इसकी लॉन्चिंग को आगे धकेल दिया गया.

अब कंपनी ने चोरी-छिपे फोन को चीनी मार्केट में उतार दिया है, जिसे एंट्री-लेवल 5जी स्मार्टफोन कहा जा रहा है. आइए जानते हैं Realme V23i की कीमत और फीचर्स...

Realme V23i Price 

Realme V23i 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत चीन में 1399 युआन (करीब 16,500 रुपये) है. फोन दो कलर्स (Mountain Blue और Jade Black) में आता है. अभी तक कंपनी ने नहीं बताया है कि फोन ग्लोबल मार्केट में आएगा या नहीं.

Realme V23i Specifications

Realme V23i में 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90HZ का रिफ्रेश रेट और HD+ रिजॉल्यूशन मिलता है. फोन में डाइमेंशन 700 चिपसेट के साथ 4GB RAM+128GB स्टोरेज मिलता है, स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है. फोन Android 12 OS पर चलेगा. 

Realme V23i Camera

Realme V23i में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकंडरी कैमरा मिलता है. सामने की तरफ 8MP का सेल्फी शूटर मिलेगा. फोन में कई फोटोग्राफी मोड्स रहेंगे. जिससे शानदार फोटोज आएंगी.

Realme V23i Battery

Realme V23i में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. इसके साथ USB-Type-C पोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक मिलेगा. इसका वजन सिर्फ 185 ग्राम होगा.