home page

आपके फोन में ताक-झांक नहीं कर पाएंगे लोग, बस लगवा लें ये सस्ता ग्लास, जानें इसके बारे में

अगर आप भी बस या मेट्रो में सफर करते हैं तो आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि यह ना सिर्फ किफायती है बल्कि लोगों को आपके स्मार्टफोन में धक-धक करने से रोकता है.
 | 
glass

Newz Fast New Delhi जिस तरह से कई बार कार में टिंटेड ग्लास लगाए जाते हैं यह ठीक उसी तरह नजर आता है और आम ग्लास की तुलना में यह आपके स्मार्टफोन के डिस्प्ले को अच्छी तरह से कवर कर लेता है.

दरअसल यह टिंटेड ग्लास होता है जिसे अगर किसी और डायरेक्शन में रखा जाए तो यह स्मार्टफोन की डिस्प्ले को देखने से रोकता है.

जिस ग्लास की हम बात कर रहे हैं वह असल में एक एंटी स्पाई टेंपर्ड ग्लास है. यह नॉर्मल टेंपर्ड ग्लास से थोड़ा अलग होता है. अगर आप इसे अपने फोन पर लगाते हैं तो लोग इसमें ट्रांस हक नहीं कर पाएंगे.

अगर आप भी आए दिन पब्लिक कन्वेंस में सफर करते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपके फोन में ताक झांक जरूर होती होगी क्योंकि स्मार्ट फोन का डिस्प्ले ना चाहते हुए भी दिखी जाता है ऐसा ना हो इसके लिए एक बेहद ही खास टेंपर्ड ग्लास मार्केट में आ गया है.