home page

जिओ ने लॉन्च किए दो नए रिचार्ज प्लान्स, मिलेगा 225GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग का फयदा

जिओ कंपनी ने दो रिचार्ज के प्लान लॉन्च किए हैं.
 | 
jio

Newz Fast New Delhi जिसमें आपको डेली 2.5 जीबी डाटा मिलेगा साथ में कॉलिंग SMS और दूसरे फायदे भी मिलते हैं. जिओ ने इन रिचार्ज प्लान को 30 दिन और 90 दिनों के बेटी के साथ लॉन्च किया है.

इसमें आप ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट यूज़ कर सकेंगे. कंपनी ने ₹800 और ₹349 के रिचार्ज प्लान में जोड़े हैं. दोनों प्लान एक जैसे फायदे साथ में आते हैं. यह प्लान नए साल पर लॉन्च किए थे जिनमें आपको बताया गया है.

कि इस प्लान में 2.5 जीबी डाटा मिलता है यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी यानी टोटल 225 जीबी डाटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग और100 SMS का भी फायदा मिलेगा.

349 रुपये का Jio Plan 

जियो के इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा सभी बेनिफिट्स ऊपर वाले प्लान के ही हैं. रिचार्ज में कंज्यूमर्स को कुल 75GB डेटा मिलेगा.

यूजर्स डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS यूज कर सकेंगे. साथ ही जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस यूजर्स को मिलेगा. ये प्लान भी 5G डेटा एलिजिबिलिटी के साथ आता है. 

किसी भी प्लान के साथ 5G एलिजिबल होना का मतलब यह नहीं है कि जिसको 5G डाटा मिलने लगा है. बल्कि प्लान को खरीदने वाले 5G नेटवर्क यूज कर सकेंगे.

जिन्हें जिओ का यह ऑफर मिला है यू जस्ट के पास 5G स्मार्टफोन होना आवश्यक है तभी वाईफाई डाटा का इस्तेमाल कर सकेगा.