Airtel ग्राहकों के लिए जरुरी सुचना, अब 99 वाले रिचार्ज के देने होंगे 155 रुपये
Airtel को इंडिया का सबसे तेज नेटवर्क कहा जाता है लेकिन कंपनी दिन-दिन रिचार्ज मंहगे ही करती जा रही है. अब आप ही देख लिजिए जो रिचार्ज 99 रुपये का होता था. वह अब 155 रुपये का होने लग गया है.

Newz Fast, Viral Desk इसके इलावा प्लान की वैधता भी कम कर दी गई है. बता दें कि प्लान की वैधता अब 28 दिन से अब 24 दिन कर दी गई है.99 रुपये के प्लान में 99 रुपये के टॉक टाइम के साथ 200MB डेटा दिया जाता था।
इस प्लान में कॉल रेट 2.5 पैसे प्रति सेकेंड था। टैरिफ में बढ़ोतरी की वजह की बात करें तो Airtel इसके जरिए अपना एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाना चाहता है।
इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (FY23 Q2) में Airtel का ARPU 190 रुपये था। वह इसे 300 रुपये तक लेना चाहती है।
155 रुपये में मिलेगा ये लाभ
155 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डेटा, 300 एसएमएस और 24 दिनों की वैधता मिलती है। माना जा रहा है कि कंपनी रुपये से कम के सभी प्लान बंद करने जा रही है।
कंपनी ने इस प्लान को दो सर्किल में ट्रायल के तौर पर शुरू किया है और जल्द ही इसे दूसरे सर्किल में भी रोलआउट किया जाएगा।