home page

अगर आप बंद करना चाहते हैं अपना Credit Card, तो अपनाएं ये आसान तरीका

अगर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर रहा तो उसे बंद करवा देना चाहिए। वहीं आपको बता दें कि अलग अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम अलग होते हैं, जबकि इनकी गाइडलाइन्स भी अलग होती हैं। जिसका फायदा आपको मिल सकता है।
 | 
If you want to close your credit card, then follow this easy method

Newz Fast, New Delhi Credit Card का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो इसको लेकर आपकी काफी जिम्मेदारियां है। ये कार्ड उन लोगों के लिए जरूरी होता है जो अनलिमिटिड शॉपिंग करते हैं। वहीं वो लोग क्रेडिट स्कोर (Credit Score) को अच्छा बनाना चाहते हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड बंद करना भी कभी फायदेमंद हो जाता है।

वहीं आपको ज्यादा समय के लिए क्रेडिट कार्ड रखना भारी पड़ सकता है। वहीं अगर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर रहा तो उसे बंद करवा देना चाहिए। वहीं आपको बता दें कि अलग अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम अलग होते हैं, जबकि इनकी गाइडलाइन्स भी अलग होती हैं। जिसका फायदा आपको मिल सकता है।

अगर हम मानें तो विशेषज्ञ कई बार क्रेडिट कार्ड को बंद करने की कभी सलाह नहीं देते हैं। क्योंकि यह क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आपसे कुछ ज्यादा ही एनुअल चार्ज और ब्याज दर लिया जाता है तो आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद कर सकते हैं। अगर आप पुराने कार्ड को बंद करने की सलाह कर रहे हैं तो इससे पहले आप सोच लें। 

RBI के ये हैं नियम

अगर हम RBI के नियमों की बात करें तो अगर कोई ग्राहक अपने बैंक से क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहता है तो वह बैंक या फिर एनबीएफसी को ग्राहक का आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा। अगर हम नियमों को देखें तो बिल को सात दिनों में भरना होता है। वहीं बकाया राशि अगर भुगतान नहीं करेंगे तो उस पर ब्याज दर देनी पड़ेगी।

क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

इससे पहले कि आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद करें, आपको बैलेंस अमाउंट का भुगतान कर देना चाहिए.

इससे पहले कि आप अपना कार्ड बंद करें, खरीदारी के माध्यम से अर्जित अपने सभी रिवार्ड पॉइंट्स का उपयोग करें या उन्हें हटा दें.

क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले, सभी ऑटो भुगतान और ट्रासंफर बंद कर दें.

कैंसल करने का अनुरोध सबमिट करने से पहले किसी भी लास्ट मिनट के चार्ज के लिए अपने सबसे हाल के क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की जांच करें.

ऐसे कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड कैंसिल

अगर आपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना है तो आप कस्टमर केयर में फोन कर सकते हैं। अनुरोध कर सकते हैं कि आपके नाम से जारी क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाए। वहीं जब आप कैंसिल के लिए फोन करेंगे तो आपसे फिर जानकारी ली जाएगी। 

लिखित में देकर करवा सकते हैं बंद

वहीं आपका जिस कंपनी का क्रेडिट कार्ड है उसे लिखकर आप बंद करवा सकते हैं। वहीं जिस कार्ड को बंद करना है आपके पास उस कार्ड की पूरी जानकारी होनी चाहिए। वहीं आपको अपना क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एक मेल भी डालना होगा। जिसके लिए आप अधिकारिक साइट पर भी जा सकते हैं। 

ईमेल द्वारा क्रेडिट कार्ड रद्द करना

आप क्रेडिट कार्ड कंपनी को एक ईमेल भेजकर अनुरोध कर सकते हैं कि क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाए. यदि सर्विस उपलब्ध है, तो आपको डेडिकेटिड ई-मेल एड्रेस मिलेगा जहां आप क्रेडिट कार्ड कैंसिलेशन रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. आपको ई-मेल में उस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी शामिल करनी होगी जिसे बंद करने की आवश्यकता है, साथ ही आपकी व्यक्तिगत जानकारी भी.