home page

Google पर आप अगर ऐसे खोजेंगे फोटो, तो मिलेगी पूरी जानकारी, जानें कैसे

Google Image Search: गूगल पर काफी आसानी से किसी इमेज को सर्च किया जा सकता है. आप Android Phone की मदद से भी Google पर Image Search कर सकते हैं. इसका तरीका काफी आसान है. यहां पर एंड्रॉयड फोन से गूगल इमेज सर्च करने का पूरा तरीका बता रहे हैं.
 | 
If you search for photos like this on Google, then you will get complete information, know how

Newz Fast, New Delhi Google Search करना लगभग सभी जानते हैं. इसके लिए आपको केवल गूगल की वेबसाइट या मोबाइल ऐप ओपन करना होता है. लेकिन, इसमें कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है. 

गूगल पर आप किसी इमेज के बारे भी सर्च कर सकते हैं. इससे आपको उसकी पूरी डिटेल्स मिल जाएगी. आप किसी पसंद आने वाले जूते या किसी फनी मीम को आसानी से केवल फोटो की मदद से सर्च कर सकते हैं. इससे आपको उसके बारे में ज्यादा जानकारी मिल जाएगी. 

कई बार सोशल मीडिया या वॉट्सऐप पर मिले इमेज में हम किसी एक्टर या जगह को पहचान नहीं पाते हैं. ऐसे में आप गूगल पर उस इमेज को सर्च करके उसके बारे में पूरी हासिल कर सकते हैं. इसका तरीका काफी ज्यादा आसान है. 

गूगल पर इमेज को सर्च करने से सर्च इंजन आपको इससे जुड़े इंडैक्स पेज को दिखाएगा. इस वजह से जानकारी मिल जाती है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. 

ऐसे करें इमेज सर्च:-

सबसे पहले आप गूगल ऐप या गूगल की वेबसाइट को ओपन करें. फिर ब्राउजर के ऑप्शन पर जाकर अपर राइट साइड में मौजूद ऑप्शन्स पर क्लिक करें और डेस्कटॉप मोड सेलेक्ट करें. इसके बाद गूगल डॉट कॉम डेस्कटॉप मोड में ओपन हो जाएगा. 

अब आपको गूगल होम पेज पर अपर राइट ऑप्शन में इमेज का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपको सर्च बार में लेफ्ट साइड में कैमरे का आइकन दिखेगा. इस पर क्लिक कर फोन की गैलरी से उस फोटो को अपलोड कर दें जिसके बारे में आप सर्च करना चाहते हैं. 

इमेज अपलोड होने के बाद सर्च बटन पर क्लिक कर दें. इससे आपको सर्च रिजल्ट दिखने लगेंगे और इमेज से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी.