home page

Headphone : 3 हज़ार रुपये से कम कीमत में आते हैं ये दमदार साउंड वाले हेडफोन्स

आज के समय में जिस तरह से स्मार्टफोन लोगों की जरूरत बन गई है, इसी तरह अब लोग हेडफोन भी इस्तेमाल कर रहे हैं. मार्केट में बहुत सारे ब्लूटूथ वायरलेस और वायर्ड हेडफोन्स उपलब्ध है.
 | 
headphone

Newz Fast New Delhi इसका इस्तेमाल अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों से बात करने के साथ ही गाना सुनने और मूवीस देखने के लिए करते हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो घर से बाहर निकलते ही इसे कान में लगा लेते हैं. दरअसल धीरे-धीरे यह फैशन का रूप लेता जा रहा है.

यहां हम आपके साथ 4 ऐसे हेडफोन्स की जानकारी शेयर करने जा रहें जिनकी कीमत 3000 रुपये से कम है. इन हेडफोन्स की क्वालिटी और फीचर्स को ध्यान में रखकर आपभी इसे खरीद सकते हैं.

boAt Rockerz 450

बजट फ्रेंडली हेडफोन्स की लिस्ट में शामिल बोट के हेडफोन को काफी पसंद किया जाता है. boAt Rockerz 450 मॉडल क्वालिटी और फीचर दोनों में अच्छा माना जाता है. ये वायरलेस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 1,175 रुपये में उपलब्ध है.

इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड से खरीद सकते हैं. इसे एक बार चार्ज करने पर लगातार 15 घंटे तक इस्तेमाल कर पाएंगे. Pro edition की कीमत 1,999 रुपये है, उसे 70 घंटा तक चला सकते हैं.

बोट के मुकाबले सोनी की हेडफोन महंगी होती है. लेकिन फीचर्स और बेस के मामले में ये कई अन्य कंपनियों को टक्कर देती है. Sony WH-CH510 एक वायरलेस हेडफोन है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ये मात्र 2,724 रुपये में उपलब्ध है.

इसमें कॉलिंग के साथ ही कई अन्य सुविधाएं मिलती है. यूएसबी टाइप सी से इसे चार्ज कर सकते हैं. एक बार चार्ज करने पर इसे 35 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं.