home page

iPhone 12 यूजर्स के लिए खुशखबरी! आ गया ये सबसे तगड़ा अपडेट, फोन चलाकर आ जाएगा मजा

यूजर्स के लिए ये बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. दरअसल इस अपडेट के आने के बाद अब आईफोन 12 यूजर्स आसानी से 5G का मजा ले पाएंगे. जिन यूजर्स के पास आईफोन 12 है अब उन्हें ये फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.

 | 
iOS 16.2 update

Newz Fast, New Delhi Apple ने अपने सपोर्टेड स्मार्टफोन्स पर 5G कनेक्टिविटी ऑफर करने के लिए iPhones के iOS 16.2 अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर दिया है.

यूजर्स के लिए ये बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. दरअसल इस अपडेट के आने के बाद अब आईफोन 12 यूजर्स आसानी से 5G का मजा ले पाएंगे. जिन यूजर्स के पास आईफोन 12 है अब उन्हें ये फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.

अगर आप भी एक आईफोन 12 यूजर हैं तो इस अपडेट से अपने स्मार्टफोन को और ज्यादा बेहतर बना सकते हैं. आपको बता दें कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों में iPhone उपयोगकर्ता 5G कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं. 

दरअसल Airtel और Reliance Jio इन एरियाज में अपनी 5G सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं ऐसे में जो आईफोन 12 यूजर्स इस अपडेट को लेते हैं उन्हें 5G सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी.

अगर आप अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको यूजर्स सेटिंग में जाना पड़ेगा इसके बाद जनरल में और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट में जाना पड़ेगा और यहीं से आप अपडेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

IOS 16.2 अपडेट करने के बाद ये काम है जरूरी 

आपको बता दें कि IOS 16.2 में अपडेट करने के बाद, 5G को iPhone मॉडल - iPhone 14, iPhone 13, iPhone SE 3 और iPhone 12 लाइनअप पर मैन्युअल रूप से इनेबल करने की जरूरत पड़ेगी.

अगर आप अपने आईफोन iPhone पर 5G इनेबल करने के लिए आपको सेटिंग में जाना पड़ेगा, इसके बाद आपको मोबाइल डेटा चुनना पड़ेगा. अब आपको वॉयस और डेटा पर जाना होगा इसके बाद 5G या 5G ऑटो पर जाएं.