home page

कंपनी ने लॉन्च किए दो सस्ते प्लान्स, 25 रुपये से है शुरुआत, फ्री मिलेगी सर्विस

वोडाफोन आइडिया ने दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं. कंपनी भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में खुद को बनाए रखने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है. Vi के दोनों ही प्लान्स कम कीमत वाले हैं. कंपनी ने इन रिचार्ज्स को अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में जोड़ा है. ये वाउचर्स उन यूजर्स के लिए हैं, जो एडिशनल डेटा बेनिफिट्स चाहते हैं. 
 | 
plans

Newz Fast New Delhi Vi ने 25 रुपये और 55 रुपये के दो नए रिचार्ज प्लान्स इंट्रोड्यूस किए हैं, जो बेहद खास हैं. दोनों ही प्लान्स 4G डेटा वाउचर हैं. यानी इनमें यूजर्स को डेटा के अलावा कॉलिंग या SMS का बेनिफिट नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं इन रिचार्ज प्लान्स की डिटेल्स. 

वोडाफोन आइडिया का 25 रुपये का नया प्लान 

25 रुपये में Vi प्रीपेड यूजर्स को 1.1GB डेटा मिल रहा है, जो एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. ध्यान रहे कि Vi के पोर्टफोलियो में 1 दिन की वैलिडिटी वाला एक और डेटा वाउचर आता है.

19 रुपये की कीमत वाले इस वाउचर में यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है. अब आपको लग रहा होगा कि सिर्फ 100MB डेटा के लिए 25 रुपये वाला प्लान क्यों लेना है. 

इसकी वजह रिचार्ज प्लान के साथ मिलने वाले दूसरे बेनिफिट्स हैं. कंज्यूमर्स को Vi रिचार्ज प्लान के साथ ऐड-फ्री म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलेगा. यूजर्स को हंगामा म्यूजिक का एक्सेस इस प्लान के साथ एडिशन बेनिफिट के तौर पर मिलेगा. 

Vi का 55 रुपये का डेटा प्लान 

वोडाफोन आइडिया ने दूसरा प्लान 55 रुपये में पेश किया है. इसमें यूजर्स को 3.3GB डेटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 7 दिनों की है. हालांकि, इसके साथ यूजर्स को एक महीने के लिए ऐड फ्री म्यूजिक का एक्सपीरियंस मिलेगा.

दोनों ही प्लान्स को यूज करने के लिए आपको एक एक्टिव बेस प्लान की जरूरत होगी. यानी इन्हें आप एडिशनल डेटा वाउचर की तरह ही यूज कर सकते हैं.

108 रुपये का रिचार्ज प्लान 

कंपनी 108 रुपये का भी डेटा वाउचर ऑफर करती है, जिसमें यूजर्स को 15 दिनों की वैलिडिटी के लिए 6GB डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को तीन महीने के लिए ऐड-फ्री म्यूजिक एक्सपीरियंस मिल रहा है.