ये बेस्ट LED TV 6000 रुपये से भी कम में खरीदें, जानिए पूरी जानकारी
आपका बजट बेहद कम है और आप नया LED टीवी ख़रीदना चाहते हैं तो हम आपको कुछ शानदार टीवी के ऑप्शन बता रहें हैं। ये टीवी आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और दमदार साउंड से लैस मिल जाएंगे।

Newz Fast, New Delhi: जब LED TV किफायती दाम में आने लगे हैं तब से इनकी बिक्री लगातार बढ़ रही है। देश में कई अच्छे ब्रांड्स एंट्री कर चुके हैं और यह सिलसिला अभी जारी है। हर कंपनी अपने ग्राहकों को कुछ न कुछ नया और बेहतर देने की कोशिश में लगी है।
दरअसल मुकाबला काफी तगड़ा है इसलिए बेस्ट प्राइज के साथ बेहतर प्रोडक्ट देना भी जरूरी है। आपका बजट बेहद कम है और आप नया LED टीवी ख़रीदना चाहते हैं तो हम आपको कुछ शानदार टीवी के ऑप्शन बता रहें हैं।
ये टीवी आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और दमदार साउंड से लैस मिल जाएंगे। आइए डिटेल में इनके सारे फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं -
VW Tv
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं VW टीवी की जो 24 इंच के स्क्रीन साइज के साथ आता है। यह HD रेडी (1366 x 768) रेसोल्यूशन के साथ आता है,जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है और साथ ही 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल भी मिलता है।
यह LED टीवी 20 वॉट साउंड आउटपुट और बिल्ट-इन बॉक्स स्पीकर से लॉस मिलता है। कनेक्टिविटी के मामले में आपको सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल इस्तेमाल करने के लिए 1 HDMI पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट की सुविधा मिल जाती है।
यह टीवी ए+ग्रेड पैनल और आईपीई तकनीक के साथ मिल जाएगा,जो आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी भी देता है। आप इस LED टीवी को ऑनलाइन सिर्फ 5,499 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और साथ ही आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है।
Westinghouse Tv
अब आपको वेस्टिंगहॉउस ब्रांड के 24 इंच वाले टीवी की जानकारी देते हैं। यह टीवी आपको HD रेडी,1366 x 768 रेसोल्यूशन, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल से लैस मिल जाएगा।
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से आपको इस टीवी में सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर और गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI पोर्ट और हार्ड ड्राइव या अन्य यूएसबी डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट का ऑप्शन भी मिलता है।
साउंड के मामले में आपको इस टीवी में 20 वॉट का आउटपुट और क्रिस्टल क्लियर ऑडियो के साथ शक्तिशाली स्पीकर भी मिलते हैं। इस LED टीवी की ऑनलाइन कीमत 5,499 रुपये है,जिसके साथ 1 साल की वारंटी भी मिलती है।
Candes Tv
इस लिस्ट में Candes कंपनी का 24 इंच का टीवी भी एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इस टीवी के डिस्प्ले की बात करें तो यह A+ ग्रेड पैनल, ट्रू कलर और वाइड व्यूइंग एंगल के साथ आता है।
इसके अलावा यह 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साउंड के मामले में यह 20 वॉट स्पीकर से लैस मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 1 HDMI पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट मिल जाता है।
एडवांस फीचर में हॉट कीज़, अल्ट्रा ब्राइट पैनल, क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन और बेज़ेल कम डिस्प्ले की सुविधा भी मिलती है। इस टीवी को आप ऑनलाइन 5,999 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।