home page

चोरी छिपे Video बनाने वाले हो जाएँ सावधान! अब जाना पड़ेगा जेल, ये डिवाइस मिनटों में पकड़ लेगा हिडन कैमरे

आज हम आपके लिए ऐसी डिवाइस लाये हैं जो इन छिपे हुए कैमरे को पलक झपकते ही ढूंढ निकालेगा.
 | 
हिडन कैमरे

Newz Fast, New Delhi Camera Finder: अगर आप भी किसी दोस्त या फैमिली के साथ होटल में चेक इन कर रहे हैं.

तो आपको सावधान रहना चाहिए क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जहाँ होटल्स में हिडन कैमरा मौजूद होते हैं.

और गेस्ट का प्राइवेट वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है.

ऐसे मामले सामने आने के बाद लोगों के मन में दर बैठ गया है लेकिन आप भी इस डर से छुटकारा पाना चाहते हैं.

तो आज हम आपके लिए ऐसी डिवाइस लाये हैं जो इन छिपे हुए कैमरे को पलक झपकते ही ढूंढ निकालेगा.

क्या है डिवाइस के नाम

जिन डिवाइस के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसे Skypearll Anti Spy Detector, Bug Detector, Hidden Camera Detectors कहा जाता है.

जो दिखने में किसी भी स्मार्टफोन से छोटा होता है लेकिन पलक झपकते ही छिपे हुए कैमरे को पकड़ लेता है और आप इनकी सटीक लोकेशन देख पाते हैं.

हिडन कैमरा को कई बार शीशों के पीछे सिखा दिया जाता है या फिर छोटे होल बनाकर दीवारों में लगा दिया जाता है और दूर बैठा हुआ व्यक्ति इसकी निगरानी करता है.

ऐसे कैमरे को ढूँढना बेहद मुश्किल काम है लेकिन मार्केट में अब इस डिवाइस ने तहलका मचा दिया है जिसकी जरिये आप छिपे हुए कैमरे को चुटकियों में पकड़ सकते हैं.

जानिये कीमत और कहां से खरीदें 

अगर इस डिवाइस की कीमत की बात की जाए तो ग्राहक ₹4599 की कीमत में इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.

जो कि बहुत सस्ता तो नहीं है लेकिन वन टाइम इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखें तो यह कीमत बेहद ही कम है और इस डिवाइस के जरिये आप आसानी से छिपे हुए कैमरे को ढूंढ सकते हैं.

अगर आप इस डिवाइस के बारे में अब तक नहीं जानते थे तो बता दें कि यह डिवाइस छिपे हुए कैमरे के पास आते ही आपको सिग्नल देने लगता है और आपको तुरंत पता लगा जाएगा कि हिडन कैमरा कहां लगा हुआ है.