home page

नए साल पर बीएसएनएल यूजर्स को लगा झटका! बंद हो गए ये सस्ते प्लान्स

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के कई ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव किए हैं. कंपनी ने अपने कई सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान्स को हटा दिया है. इन प्लान्स को BSNL ने ऑफर में पेश किया था. BSNL के ये प्लान्स Independence Day ऑफर के तहत लिमिटेड समय के लिए लॉन्च किए गए थे. 
 | 
bsnl

Newz Fast New Delhi TelecomTalk की रिपोर्ट में बताया गया है इन प्लान्स को 1 जनवरी 2023 से हटा दिया गया. इससे पहले कंपनी के इन प्लान्स को पिछले महीने ही हटाया जाना था.

लेकिन, बाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी एक्सपायरी डेट बढ़ गई. जिस वजह से ये प्लान्स कछ और समय के लिए वैलिड हो गए. 

पहले माना जा रहा था इन प्लान्स को कंपनी दूसरे प्लान्स की तरह परमानेंट बना सकती है. लेकिन, अब कंपनी ने कस्टमर्स को निराश करते हुए 275 रुपये, 275 रुपये और 775 रुपये वाले प्लान्स को हटा दिया है. यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. 

BSNL का 275 रुपये वाला प्लान

275 रुपये की कीमत के साथ कंपनी दो प्लान ऑफर करती थी. दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 75 दिन की थी. इसमें 3.3TB टोटल डेटा दिया जाता था.

इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी दिया जा रहा था. एक प्लान के साथ 30Mbps की स्पीड दी जाती थी. जबकि दूसरे प्लान के साथ 60Mbps की स्पीड मिलती थी. इन प्लान्स के साथ OTT सर्विस नहीं मिलती थी. 

BSNL का 775 रुपये वाला प्लान

275 रुपये वाले प्लान की तरह ही 775 रुपये वाला प्लान भी 75 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. इस प्लान के साथ 100Mbps की स्पीड यूजर्स को मिलती थी. इसके अलावा इसमें 3300TB टोटल हाई-स्पीड डेटा दिया जाता थी. 

इन प्लान्स को कंपनी ने हटा दिया है लेकिन, अभी भी कई प्लान्स के साथ आप कई बेनिफिट्स ले सकते हैं. कंपनी अफोर्डेबल और महंगे दोनों तरह के प्लान्स ऑफर करती है.