home page

Sirsa News:नौकरानी व उसकी मां मकान से लाखों के जेवर व नकदी चुराकर हुई फरार

मकान में सफाई करने वाली नौकरानी व उसकी मां लाखों के जेवर व नकदी चुराकर भाग गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 | 
sirsa big breaking news

Newz Fast, Sirsa पुलिस को दी शिकायत में हुडा सेक्टर 20 निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह किराये के मकान में रहता है। पिछले एक साल से मकान में साफ सफाई के लिए नीतू व उसकी मां मंजीत कौर निवासी सेक्टर 19 आ रही थी। 

राजेश कुमार का कहना है कि गत दिवस वह घर पर ही था और मां बाजार गई हुई थी। शाम को नीतू व उसकी मां मनजीत कौर मकान में आई।

उसने उसे कहा कि अपनी स्कूटी बाहर खड़ी कर दो। स्कूटी बाहर खड़ी करके वह अंदर आया तो देखा कि नीतू ने अलमारी खोल रखी है।

उसने मां-बेटी को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उक्त दोनों ने उसके साथ हाथापाई की और अपनी स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गई।

राजेश ने अलमारी चेक की तो उसमें से 5 तोले सोने के जेवर वह 2 लाख 50 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।